यह मेरे इस देश को हो गया क्या आज है.


यह मेरे इस देशं को ये हो गया क्या आज है
ये जिन्दगी की प्रात है या जिन्दगी की सांझ है।

उद्देश्यहीन भीड़ क्यों हर तरफ खड़ी हुई।
हर आदमी के चेहरे पे गम की परत चढ़ी हुई।
यूं देखने मे हर कोई लगता तो पास-पास है।
लेकिन दिलों की दूरियां!! कैसा विरोधाभास है?
क्यों जिन्दगी के गीत की ये बेसुरी आवाज है।
ये मेरे इस ............................................................ ॥


हर सुबह की धूप का सूरज कही है को गया ।
चांदनी समेटकर अब चाँद भी है सो गया।
हर गली के बीच में वहशियाना शोर है।
क्यों खुद की आत्मा का खुद आदमी ही चोर है?
जाने कैसा बज रहा ये जिन्दगी का साज है।
ये मेरे इस देश .............................................. ॥


हर तरफ है नाचती हिंसा भरी जवानिया ।
मेरे वतन में रह गयी अहिंसा की बस कहानिया।
अन्न महंगा है तो क्या खून तो सस्ता हुआ।
यहाँ आदमी को आदमी है खा रहा हँसता हुआ।
गाँधी के सपनो पे बना ये कैसा रामराज है !!!!!
ये मेरे इस देश को .................................................... ॥


जीने की लालसा लिए बस जी रहा है आदमी ।
यूं विष का घूँट आप ही तो पी रहा है आदमी।
असत्य और कपट की जब बू रही हो खेतियाँ।
पाएंगी कहाँ से सच फिर आने वाली पीढियां।
फूलों भरे चमन का ये कैसा बुरा आगाज है।
ये मेरे इस ............................................................. ॥


इतने मुखोंटे आदमी के पास रहते है यहाँ।
हर बार चेहरे और ही हर बार दीखते हैं यहाँ।
यूं आदमी को जिन्दगी के दर्द का अहसास है।
पर जी रहा है इसलिए क़ल पर उसे विश्वास है।
ये जिन्दगी के जीने का कैसा नया अंदाज है।
ये मेरे इस देश को हो गया क्या आज है।


( यह रचना मेरे पिताजी ने १९७५ में रची थी । किन्तु आज भी ज्यों की त्यों प्रासंगिक है।)

टिप्पणियाँ

  1. यूं आदमी को जिन्दगी के दर्द का अहसास है।
    पर जी रहा है इसलिए क़ल पर उसे विश्वास है।
    vah vah vah ................................................................................................................................................................................

    जवाब देंहटाएं
  2. हर सुबह की धूप का सूरज कही है को गया ।
    चांदनी समेटकर अब चाँद भी है सो गया।
    हर गली के बीच में वहशियाना शोर है।
    क्यों खुद की आत्मा का खुद आदमी ही चोर है?

    जवाब देंहटाएं
  3. "क्यों खुद की आत्मा का खुद आदमी ही चोर है"
    बड़ी गहरी बात है
    प्रभावशाली चिरयुवा विचारों से बनी कविता
    लेखक और लेखनी को प्रणाम करता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  4. उद्देश्यहीन भीड़ क्यों हर तरफ खड़ी हुई।
    हर आदमी के चेहरे पे गम की परत चढ़ी हुई।
    यूं देखने मे हर कोई लगता तो पास-पास है।
    लेकिन दिलों की दूरियां!! कैसा विरोधाभास है
    bahut hi sundar rachna hai.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सटीक रचना की थी आपके पिताजी ने .. सचमुच आज भी प्रासंगिक है ये .. इसे प्रेषित करने के लिए धन्‍यवाद !!

    जवाब देंहटाएं
  6. इतने मुखोंटे आदमी के पास रहते है यहाँ।
    हर बार चेहरे और ही हर बार दीखते हैं यहाँ।
    यूं आदमी को जिन्दगी के दर्द का अहसास है।
    पर जी रहा है इसलिए क़ल पर उसे विश्वास है।

    Kya baat hai

    जवाब देंहटाएं
  7. यूं आदमी को जिन्दगी के दर्द का अहसास है।
    पर जी रहा है इसलिए क़ल पर उसे विश्वास है।
    ये जिन्दगी के जीने का कैसा नया अंदाज है।
    ये मेरे इस देश को हो गया क्या आज है।



    kya baat kahi hai javab nahi ..laajavab

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. हर तरफ है नाचती हिंसा भरी जवानिया ।
    मेरे वतन में रह गयी अहिंसा की बस कहानिया।
    अन्न महंगा है तो क्या खून तो सस्ता हुआ।
    यहाँ आदमी को आदमी है खा रहा हँसता हुआ।
    गाँधी के सपनो पे बना ये कैसा रामराज है !!!!!

    आजभी समयानुसार प्रासंगिक है यह महान रचना !! बस पिताजी से मेरी विनती है कि इस गाँधी के नाम को हटाकर किसी संत का नाम लगादें तो अधिक बेहतर होगा क्योंकि जो इस कविता से परिलक्षित होता है उसके कारणों में से गाँधी भी एक बहुत बड़ा कारण था.

    जवाब देंहटाएं
  10. vartman paridrashya me bhi ekdam sateek...

    इतने मुखोंटे आदमी के पास रहते है यहाँ।
    हर बार चेहरे और ही हर बार दीखते हैं यहाँ।
    यूं आदमी को जिन्दगी के दर्द का अहसास है।
    पर जी रहा है इसलिए क़ल पर उसे विश्वास है।
    ये जिन्दगी के जीने का कैसा नया अंदाज है।


    गाँधी जी का तीन बन्दर का सिद्धांत-एक नकारात्मक सिद्धांत http://bit.ly/b4zIa2

    जवाब देंहटाएं
  11. इस देश का भला जब होगा....
    जब यह मुसड़ो को निकला जायेगा..
    यह लोग वंदे मातरम नाही बोलते...
    इन की जगह तो अफगान/पाकिस्तान में है ...
    जहाँ इन के लोग आपस में लड़कर मर रहे है...
    अगर इन लोगो को अल्लाह से इतना प्यार है ..???
    तोह हम लोग रेअद्य है . उन को अल्लाह के पास भेजंगे के लिए...
    तब अल्लाह अल्लाह मुस्लिम ..खुदा करते बैठना...
    जय हिंद .. वन्दे मातरम

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुरान और गैर मुस्लमान

मेरे देशवासियों मै नाथूराम गोडसे बोल रहा हूँ

सनातन धर्म का रक्षक महान सम्राट पुष्यमित्र शुंग