अंतरताने पर हिंदुत्व के योद्धा सुरेश(suresh) (पांचजन्य ३० जनवरी २०११)
सबसे पहले तो में अपने सभी अनुसरनकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ कि आपने मुझे शतकधारी बनाया । आपका समय समय पर सहयोग मिलता रहा । किन्तु कभी तो कार्य भार की वजह से , तो कभी स्वास्थ्य के कारण लेखन में निरंतरता की कमी रही । ब्लॉग लेखन को २ वर्ष पुरे होने वाले हैं। आशा करता हूँ कि आपका प्यार व सहयोग हमेशा की तरह मिलता रहेगा । २६ फ़रवरी को ब्लॉग लेखन के मेरे २ वर्ष पूरे हो जायेंगे । इस अवसर पर मैं ब्लॉग जगत के उस महारथी को याद करना चाहता हूँ , जिसके ब्लॉग को पढ़कर मुझे ब्लॉग लेखन की प्रेरणा मिली । अभी हाल ही में मैंने पांचजन्य पत्रिका में धांकड़ ब्लोगर सुरेश चिपलूनकर के बारे में एक आर्टिकिल पढ़ा , आपके सामने वही आर्टिकिल प्रस्तुत कर रहा हूँ । "सुरेश चिपलूनकर का चेहरा जितना शांत दीखता है उतना ही तेज उनकी आँखों में ' उतनी ही तेजस्विता है । हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के रक्षक और हिंदुत्व द्रोहियों , राष्ट्र विरोधियों , छध्म सेकुलरवाद , आतंकवाद