नामर्दों का देश है ,जल्दी जल्दी लूट. तुझको पूरी छुट है,सब इटली लेके फूट.


अगर देश में किसी एक नेता के दामाद को देश के सर्वोच्च ३१ वी आई पी में केवल इसलिए स्थान दिया जाये की वो इटेलियन मोम सोनिया गाँधी का दामाद है या फिर कहें की केन्द्रीय सरकार ने सोनिया के दामाद को सरकारी दामाद बना रखा है तो आपको कैसा लगेगा?
ज्यादा दिमाग पर जोर देने की आवश्यकता नहीं है है, आप ठीक सोच रहे हैं की यहाँ हम प्रियंका गाँधी के हम नजर,हमदम रॉबर्ट वढेरा की ही बात कर रहे हैं.
ये वाक्या है भारत के सभी एयरपोर्ट्स का,जहाँ पर उन पदों की सूचि लगी रहती है,जो कहीं भी जाएँ तो उनकी तलाशी व उनके सामान की तलाशी नहीं ली जा सकती. सर्वप्रथम आप उन पदों पर एक द्रष्टि डालिए............................
१ राष्ट्रपति व पुर्व राष्ट्रपति २ प्रधान मंत्री व पूर्व प्रधान मंत्री ३ उप राष्ट्रपति ४ उप प्रधान मंत्री ५............... ६...............
७ चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया
८ लोक सभा स्पीकर
९ केबिनेट मंत्री
१० मुख्यमंत्री
११ उप मुख्या मंत्री
१२ डिप्टी चेयर मेन ऑफ़ प्लानिग्न कमीशन
१३ लोक सभा व राज्य सभा के विपक्ष नेता
१४ भारत रत्न १५ राजदूत १६ सुप्रीम कोर्ट के जज १७ इलेक्शन कमिशनर १८ कंट्रोलर व एडिटर जनरल १९ डिप्टी चेयर मेन राज्य सभा व डिप्टी स्पीकर
२० स्टेट मिनिस्टर (यूनियन कौंसिल) २१ एटमी जनरल २२ कैबिनेट सेकेट्री २३ एस पी गी प्रोतेक्ट्स २४ विजिटर फोर्नर सेम स्टेटस १ ...............९
२५ हाई कोर्ट के जज
२६ केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य मंत्री
२७ केबिनेट सेकेट्री २८ दलाई लामा २९ ......................... ३० .........................................३१ रॉबर्ट वढेरा
एयर पोर्ट्स पर लगी ये सूचि भारत के वी आई पी पदों की है जहाँ पर कोई भी नाम नहीं है किन्तु तमाशा देखिये की लिस्ट में एक नाम ऐसा है जो न तो कोई वी आई पी है और न हीं भारत रतन हाँ अगर है तो कोंग्रेस का दामाद,एक तश्कर , एक अपराधी और एक देशद्रोही.
वढेरा एक बिजनेस मेन है,और उस पर हसन अली के साथ मिलकर कई बार तश्करी का आरोप लग चूका है.भारत में हो रहे घपलों में लगातार वढेरा का नाम आ रहा है. वढेरा का बिजनेस भारत व इटली में है. वह भारत से चोरी की मुर्तिया इटली भेजता है,यह आरोप भी उस पर लगातार लगते रहे हैं
किन्तु हाय भारत के लोकतंत्र, सोनिया मैडम का मल मूत्र तक चाटने वाले राजतंत्री कोंग्रेसियो ने वढेरा को सरकारी दामाद बनाकर उसकी तलाशी लेने का सारा मेटर ही समाप्त कर दिया और ये खुली छूट दे दी है की
नामर्दों का देश है ,जल्दी जल्दी लूट
तुझको पूरी छुट है,सब इटली लेके फूट.

देश लूट रहा है ये सरकारी दामाद_ROBERT VADRA इस लिंक को यु ट्यूब पर डालिए
www.youtube.com

टिप्पणियाँ

  1. हमारे विपक्ष के नेता भी इसके विरुद्ध नहीं बोलते हैं इसका सीधा अर्थ है कि विपक्ष भी खांग्रेस से मिला हुआ है

    जवाब देंहटाएं
  2. Jaankari ke liye Shukriya.... Sharm aati hai aisi sarkar par.... Chatukarita ki hadd ho gayi.....

    जवाब देंहटाएं
  3. नामर्दों का देश है ,जल्दी जल्दी लूट
    तुझको पूरी छुट है,सब इटली लेके फूट.

    suna hai paap ka ghada footta jarror hai
    dekhte hai ye kab footega

    जवाब देंहटाएं
  4. des droohi hai india se astdhatu ki murtiyo ka samaglar hai

    जवाब देंहटाएं
  5. neta ko namard to ham sabne hi banaya hai.jab banaya hai to bhugtna hi padega .

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुरान और गैर मुस्लमान

26 feb 2012 ,भारतीय स्वतंत्रता के जनक वीर सावरकर की ६६ वीं पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन

सनातन धर्म का रक्षक महान सम्राट पुष्यमित्र शुंग