रामदेव हमारे लिए एक खतरा : स्विस बेंक



स्विस बैंक एसोसिएशन और स्विस सरकार ने बताया है की स्विस बैंको में जमा धन में पन्द्रह लाख करोड डॉलर की भयंकर कमी आयी है .. और स्विस इकोनोमी को खतरा पैदा हो गया है .. वहा के सारे अखबारों और टीवी डिबेट में इसे "रामदेव इफेक्ट " कहा जा रहा है . स्विस बैंको में सबसे ज्यादा काला धन भारत से जमा होता है फिर चीन और रूस का नम्बर आता है .. बाबा रामदेव के अभियान से प्रभावित होकर चीन और रूस में भी काले धन के वापस लेन की जोरदार मुहीम चल रही है. चीन सरकार अरब देशो में हुई क्रांति से डरकर तुरंत ही एक कानून बना कर स्विस सरकार से सारा ब्योरा माँगा है और काले धन विदेश में जमा करने वालो को मृतुदंड देने की क़ानूनी बदलाव किया है, रूस में भी पिछले कई दिनों से लोग काले धन के खिलाफ लेनिन स्क्वायर पर प्रदर्शन कर रहे थे आखिरकार रुसी सरकार ने भी २ महीने में सारे काले धन को वापस लेन का देश की जनता को लिखित आश्वाशन दिया है .. रूस के सामाजिक कार्यकर्ता और रूस में काले धन के खिलाफ आन्दोलन चला रहे बदिमिर इलिनोइच ने बाबा रामदेव को प्रेरणाश्रोत मानकर अपना आन्दोलन चलाया ..

स्विटरज़रलैंड के लगभग सभी अखबारों जैसे स्विस टुडे, स्विस इलेस्ट्रेटेड, और टीवी चनेलो ने बाबा रामदेव को एक "खलनायक " के रूप में बता रहे है . इधर भारत में भी कांग्रेस पार्टी और सरकार उपरी मन से चाहे जो कुछ भी कहे लेकिन उसे भी अब जनता के जागरूक होने का डर सताने लगा है . कांग्रेस इस देश की टीवी चनेलो और अखबारों को तो खरीद सकती है लेकिन भारत में तेजी से उभर रही न्यू मीडिया [ वेब पोर्टल , फेसबुक , ट्विटर ] पर चाहकर भी वो प्रतिबन्ध नहीं लगा सकती .. एक सर्वे में पाया गया है की इन्टरनेट पर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार अभियान चल रहा है और ये अभियान कोई पार्टी नहीं चला रही है बल्कि इस देश के जागरूक और शिछित युवा चला रहे है जिनका किसी भी राजनितिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है ..


टिप्पणियाँ

  1. चलो जी कुछ तो असर हुआ, रामदेव की मेहनत का?

    जवाब देंहटाएं
  2. वो दिन दूर नहीं जब भारत के धोटालेबाजों द्वारा स्विस बैंक में जमा करवाया गया धन स्वामी जी की मेहनत के परिणामस्वारूप वापिस भारत पूंचेगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. जात देवता की बात को दोहराना चाहूँगा... कहीं तो असर हुआ रामदेव की मेहनत का...

    "घर का जोगी जोगना, आन गाँव का सिद्ध."

    जवाब देंहटाएं
  4. hamare desh main jab tak congress rahegi tab tak kala dhan kabhi india main vapas nahin aayega. Desh main badalab lana hai to New Genration ko jagruk hona padega. Ye neta gandhi k bhesh main darinde hain.ek baba ne aavaj uthai to unhain dabadiya gaya ye sarkar kis-kis ko dabayegi .

    जवाब देंहटाएं
  5. रोजानl जो खाना खाते हो वो पसंद नहीं आता ? उकता गये ? ............ ... ........... .....थोड़ा पिज्जा कैसा रहेगा ?









    नहीं ??? ओके ......... पास्ता ?
    नहीं ?? .. इसके बारे में क्या सोचते हैं ?




    आज ये खाने का भी मन नहीं ? ... ओके .. क्या इस मेक्सिकन खाने को आजमायें ?



    दुबारा नहीं ? कोई समस्या नहीं .... हमारे पास कुछ और भी विकल्प हैं........
    ह्म्म्मम्म्म्म ... चाइनीज ????? ??



    बर्गर्सस्स्स्सस्स्स्स ? ???????




    ओके .. हमें भारतीय खाना देखना चाहिए ....... J ? दक्षिण भारतीय व्यंजन ना ??? उत्तर भारतीय ?



    जंक फ़ूड का मन है ?



    हमारे पास अनगिनत विकल्प हैं ..... .. टिफिन ?



    मांसाहार ?



    ज्यादा मात्रा ?



    या केवल पके हुए मुर्गे के कुछ टुकड़े ?
    आप इनमें से कुछ भी ले सकते हैं ... या इन सब में से थोड़ा- थोड़ा ले सकते हैं ...

    अब शेष बची मेल के लिए परेशान मत होओ....


    मगर .. इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है ...









    इन्हें तो बस थोड़ा सा खाना चाहिए ताकि ये जिन्दा रह सकें ..........

    इनके बारे में अगली बार तब सोचना जब आप किसी केफेटेरिया या होटल में यह कह कर खाना फैंक रहे होंगे कि यह स्वाद नहीं है !!



    इनके बारे में अगली बार सोचना जब आप यह कह रहे हों ... यहाँ की रोटी इतनी सख्त है कि खायी ही नहीं जाती.........



    कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये

    कृप्या इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है

    कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं .....
    हम चुटकुले और स्पाम मेल अपने दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं ,क्यों नहीं इस बार इस अच्छे सन्देश को आगे से आगे मेल करें ताकि हम भारत को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में सहयोग कर सकें -
    'मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं ' - हमें अपना मददगार हाथ देंवे ।

    भगवान की तसवीरें फॉरवर्ड करने से किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं पर एक मेल अगर भूखे बच्चे तक खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है. कृपया क्रम जारी रखें

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छी बातों का असर होना ही चाहिय और होगा भी आइये आशावान रहें

    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरे घर में न सही तेरे घर में सही दिया जलेगा तो रौशनी जरूर होगी
    बहुत अच्छी जानकारी दी है
    बंधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. DESH nahee huaa hai azad Bhaarat par Idia kaa shaasan hai janaab.*Mahaatmaa kee betee aur siyaasat*Upanyaas kee aisee hai ek kitaab,jisame khalnaayak hain Soniyaa,Raahul, Afazel,aur Kasaab.Dharmnirpeashtaavaadiyon ko bhee milaa hai usame karaaraa jvaab.

    जवाब देंहटाएं
  9. Desh nahee huaa hai AAZAAD Bhaarat par India kaa shaasan hai zanaab!*Mahaatmaa kee betee aur siyaasat*Upanyaas kee ek aisee hai kitaab, jisame naayak hain baabaa-Rmdeo aur khalnaayak hin -Soniyaa-Raahul-Afazel-Ksaab.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुरान और गैर मुस्लमान

मेरे देशवासियों मै नाथूराम गोडसे बोल रहा हूँ

सनातन धर्म का रक्षक महान सम्राट पुष्यमित्र शुंग