लेके बगावत आग की.

बर्फ के पन्नो पे लिखकर,इक इबारत आग की।
फ़िर रहा करता शहर में, मै तिजारत आग की।

बर्फ से गलते शहर में , ढूँढ़ते जो आशियाँ।
बांटता मै फ़िर रहा,उनको इमारत आग की।

बारूद पर बैठा हुआ मै ,लिख रहा तहरीर हूँ।
ले जाए जिसको चाहिए,जितनी जरूरत आग की।

है वतन के वास्ते, जिनके दिलों में जलजला ।
सिखला रहा करना उन्हें ही,मै इबादत आग की।

कब जरुरत आ पड़े ,फिरसे वतन की कोम को,
भरके गजल में कर रहा हूँ ,में हिफाजत आग की.

लिखने गजल को जब उठाता,मै कलम को हाथ में।
लगती उगलने आंच ये,लेके बगावत आग की।





टिप्पणियाँ

  1. ले जाए जिसको चाहिए,जितनी जरूरत आग की।

    good

    जवाब देंहटाएं
  2. तकदीर मे जिनके लिखा है,बस अँधेरा हर तरफ़।
    सिखला रहा करना उन्हें ही,मै इबादत आग की।

    Great !!

    जवाब देंहटाएं
  3. burf ke peeglte sahar mein ......aag ko baatne ka kaam ..wakai anootha hai ....badhai

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुरान और गैर मुस्लमान

मेरे देशवासियों मै नाथूराम गोडसे बोल रहा हूँ

सनातन धर्म का रक्षक महान सम्राट पुष्यमित्र शुंग