पिशाचों से बचालो देश को

तुम सो रहे हो नोजवानो
देश बिकता है,

तुम्हारी संस्कृति का है खुला
परिवेश बिकता है।

सिंहासनों के लोभियों के हाथ में पड़कर ,

तुम्हारे देश के इतिहास का
अवशेष बिकता है ।

पिशाचों से बचालो देश को,
अभिमान ये होगा,

तुम्हारा राष्ट्र को अर्पित किया
सम्मान ये होगा।

ये आतंकियों को यूँ यदि
सर पे चढायेंगे,

हमलावरों को राष्ट्र के बेटे बताएँगे,

जगह जिनकी है केवल जेल में,

उन्ही दरिंदों को,

लहू जो स्वार्थ में,इस देश का

इनको पिलायेंगे।

सपूतों के बहाए रक्त का
अपमान ये होगा,

शहीदों का हुआ सब व्यर्थ ही
बलिदान ये होगा।

पिशाचों से बचालो .......................

ये आतंकी इरादों को
नजरअंदाज करते है,

जिहादी युद्ध को कुछ
सिरफिरों का खेल कहते है,

वतन, आतंकियों की चाह के
माकूल करके ये,

महज सत्ता की खातिर
देश को गुमराह करतेहैं।

यही होता रहा तो

देश अब शमसान ये होगा,

chamakte सूर्य से इस देश का
अवसान ये होगा।

पिशाचों से ....................................................

चलो इस देश का नवजागरण

तुमको बुलाता है।

समर का तुमको आमंत्रण ,

वह तुमको बुलाता है।

चलो आलोक लेकर के

अँधेरा काट दे इसका,

है तुमपे देश का जो ऋण ,

वह तुमको बुलाता है।

तुम्हारे हर कदम की ताल से,

जयगान ये होगा ,

पुनः सिरमोर दुनिया का,

रे हिंदुस्तान ये होगा।

भविष्य के वतन की पीढियों को

दान ये होगा।

तुम्हारा राष्ट्र को ...............

(रचनाकार...... मेरे पिता श्री देवेन्द्र सिंह त्यागी)



टिप्पणियाँ

  1. तुम्हारे देश के इतिहास का
    अवशेष बिकता है ।


    sundar ati sundar

    bhaav veer ras se ot-prot
    desh prem ka sandesh deti kavita

    जवाब देंहटाएं
  2. पिशाचों से बचालो देश को -बहुत अच्छी वीर रश की कविता | ऐसे ही लिखते रहें|

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुरान और गैर मुस्लमान

26 feb 2012 ,भारतीय स्वतंत्रता के जनक वीर सावरकर की ६६ वीं पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन

सनातन धर्म का रक्षक महान सम्राट पुष्यमित्र शुंग