पाँव में चुभने लगे .

देश पर चर्चा चली तो,प्रश्न भी उठने लगे।
शर्म से चेहरे हमारे,बेतरह झुकने लगे॥ १

आँधियों के पाँव में तो,बेडियाँ डाली नही।
दीपकों से रोशनी के,वायदे करने लगे॥२

होंसले लेकर चले थे,रहबरों के साथ हम।
वे रास्ते ही रहबरों के पाँव में चुभने लगे॥ ३

जब उजालों से रही,पहचान न बिल्कुल कोई।
जुगनुओं की रौशनी को,रौशनी कहने लगे॥४

तारीख लिखेगी तुम्हारे कर्म की हर दास्ताँ।
सर कटाकर किस तरह, मगरूर तुम रहने लगे॥५

की है तरक्की आदमी ने इस कदर, है अब तलक।
लड़ते थे जो कि पत्थरों से ,बारूद से लड़ने लगे॥६

रचनाकार ---मेरे पिता श्री देवेन्द्र सिंह त्यागी







टिप्पणियाँ

  1. अति सुन्दर, श्री देवेन्द्र सिंह त्यागी तो उच्च स्तर के महान रचनाकार प्रतीत होते हैं, सबसे बड़ी बात है वो आज के समय की मांग के अनुसार उसके अनुरूप लिख रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. आँधियों के पाँव में तो,बेडियाँ डाली नही।
    दीपकों से रोशनी के,वायदे करने लगे॥२

    baRii baat kahi hai..mai bhi सौरभ आत्रेय ji se sahmat hun

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुरान और गैर मुस्लमान

मेरे देशवासियों मै नाथूराम गोडसे बोल रहा हूँ

सनातन धर्म का रक्षक महान सम्राट पुष्यमित्र शुंग